Wednesday, January 30, 2019

सोशल मीडिया पर अंतरंग फोटो वायरल, प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदनामी से तंग आकर एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. उन दोनों की लाशें पुलिस ने रेलवे लाइन से बरामद की हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि मामला ब्लैकमेलिंग का है. युवक-युवती का उनका एक दोस्त ही ब्लैकमेल कर रहा था. इसी बात से परेशान होकर दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया है. अब आरोपी लड़का फरार है.

मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को पुटठा गांव के पास रेलवे लाइन पर स्थानीय लोगों ने एक युवक और युवती की लाश पड़ी हुई देखी. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों लाशों को देखकर साफ पता चल रहा था कि उन दोनों ने किसी ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है. पुलिस ने जब उनका पर्स और बैग आदि चैक किया तो मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुए.

उन दोनों की शिनाख्त शोभापुर निवासी नितिन और हसनपुर की रहने वाली कोमल के रूप हुई है. पुलिस ने दोनों शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस के मुताबिक छानबीन में पता चला कि नितिन और कोमल के बीच करीब दो साल से लव अफेयर चल रहा था. नितिन मेरठ एक फैक्ट्री में काम करता था. इसी दौरान एक दिन नितिन के एक दोस्त प्रवेश ने कोमल और नितिन की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कर दी.

इसी के चलते वो तस्वीरें नितिन और कोमल के घरवालों ने भी देख ली. इससे पहले मामला बढ़ता. नितिन के घरवाले रिश्ता लेकर कोमल के घर जा पहुंचे. वहां कोमल के परिजनों से दोनों की शादी की बात की. कोमल के घरवाले भी शादी के लिए मान गए. लेकिन उन्होंने कहा कि पहले कोमल की बड़ी बहन की शादी हो जाए. फिर नितिन और कोमल का विवाह कर देंगे.

लेकिन इसी दौरान फिर से नितिन और कोमल की कुछ अंतरंग तस्वीरें फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो गई. ये बात युवती के घवालों को बहुत नागवार गुजरी. इसी बात पर कोमल और नितिन के घरवालों के बीच कहासुनी हो गई. बाद में पता चला कि फोटो वायरल होने के पीछे नितिन के दोस्त प्रवेश का हाथ है. ये सारा विवाद चल ही रहा था कि प्रवेश ने फिर से फोटो वायरल कर दिए.

बस बदनामी की वजह से परेशान होकर नितिन और कोमल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. अब पुलिस नितिन के दोस्त प्रवेश की तलाशी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोमल और नितिन के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है और बड़े फैसले भी ले सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार जवाबदेह होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता तो मोदी जवाब में कह देता कि मिलीजुली सरकार है. आज पूर्ण बहुमत की सरकार है इसलिए देश का नाम विश्व में आगे बढ़ रहा है.

मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे. जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है.

आगे क्या करेगी कांग्रेस?

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मंच से आमदनी गारंटी की बात कर अपनी चुनावी फिल्म का ट्रेलर दिखा दिया है. आगे तय है कि पार्टी अपने घोषणा पत्र में गारंटी योजना लागू करने का ऐलान करेगी और बताएगी कि यह गरीबों की दशा बदलने वाला क्रांतिकारी कदम होगा. भले आप कह लें कि पार्टियों की घोषणाओं में हवा-हवाई बातें ज्यादा होती हैं जिन पर लोग भरोसा कम और सवाल ज्यादा उठाते हैं. मगर हाल में बीते विधानसभा चुनावों का लब्बोलुआब यही है कि घोषणाएं अगर गंभीर हों, गरीब-गुरबा की संवेदना को छूने वाली हों तो लोग भरोसा करते हैं और पार्टियों को वोट मिलते हैं. लिहाजा कांग्रेस अगर गारंटी योजना घोषणा पत्र में लाती है तो इसमें कोई हैरत नहीं.

क्यों पिछड़ गई मोदी सरकार?

सवाल है कि जो ऐलान आज राहुल गांधी कर रहे हैं, उसमें मोदी सरकार कैसे पिछड़ गई? यह यक्ष प्रश्न इसलिए भी गंभीर है क्योंकि 2016-17 की आर्थिक समीक्षा में सार्वभौमिक मूलभूत आय या यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) का विचार सामने रखा गया था. आज की तारीख से जोड़ें तो दो साल पहले यह अवधारणा मोदी सरकार के दिमाग में थी लेकिन इसमें कहां चूक हुई, यह विचार-विमर्श का विषय है. अब मोदी सरकार यूबीआई को आगे बढ़ाती भी है तो उसपर 'कॉपीकैट' का चस्पा लगेगा और यही कहा जाएगा कि कांग्रेस का विचार आगे बढ़ाने में मोदी सरकार माहिर है.

Tuesday, January 22, 2019

आपकी पर्सनालिटी आपके 5 दोस्तों का एवरेज है, उन्हें चतुराई से चुनें

व्यवसायी और मोटिवेशनल गुरु जिम रोन ने एक बार कहा था, 'आप उन पांच लोगों के ऐवरेज हैं, जिनके साथ आप अपना ज़्यादा से ज़्यादा वक्त बिताते हैं.' यह सेल्फ हेल्प में सबसे ज़्यादा माने-जाने वाले विचारों में से एक है. ये ज़रूरी नहीं है कि 5 ही लोग होने चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव लगातार आपके आसपास रहने वाले लोगों का ही पड़ता है. अब निश्चित रूप से 5 सही लोगों को ढूंढना आसान तो है नहीं, लेकिन आप उन साथियों और सहकर्मियों की खोज कर सकते हैं जिनका जीवन वैसा हो जैसे आप बिताना चाहते हैं.

आपके करीबी दोस्तों के ग्रुप में इन 5 प्रकार के लोगों को निश्चित रूप से होना चाहिए.

जो फाइनेंसियल प्लानिंग करता हो:

इंवेस्टमेंट और बचत की आवश्यकता को समझने वाले स्मार्ट होते हैं, वे लोग आगे की सोचते हैं और भविष्य की प्लानिंग करते हैं. वे सिर्फ मुश्किल समय को ध्यान में रखते हुए ही नहीं, बल्कि अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए भी इंवेस्टमेंट करते हैं. आपकी धन सुरक्षा के लिए आपके जीवन में ऐसे लोगों का होना फायदेमंद होगा. वे लाइफ इंश्योरेंस में इंवेस्टमेंट करने के लिए आपको प्रभावित कर सकते हैं, जो न केवल आपके टैक्स को बचाने में आपकी मदद करता है, बल्कि आपको धन की चिंता से भी मुक्त करता है.

जो फिटनेस पर ध्यान देने वाला हो:

आपका शरीर वास्तव में एक मंदिर होता है, एक ऐसा दोस्त होना ज़रूरी है जो अपने डाइट और व्यायाम से खुद का ख्याल रखता हो और आपको वैसा ही करने के लिए प्रभावित करता हो. यह हो सकता है कि उनके पास एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान भी हो- HDFC Life जैसा एक प्लान, जो क्रिटिकल इलनेस, सर्जरी और अस्पताल में भर्ती होने के लिए एक कम्प्रेहैन्सिव कवर प्रदान करता हो, और आपकी इनकम एवं बचत को भारी मेडिकल खर्चों से बचाता हो.

जिसे मेडिटेशन की आदत हों:

मेडिटेशन के फायदे बहुत हैं. एक ऐसा दोस्त जो रोज़ मेडिटेशन करता हो, वह मेडिटेशन शुरू करने के लिए एक बढ़िया साथी होगा, और उसका आप और आपके जीवन पर एक शांत प्रभाव पड़ेगा.

जो रियलिस्टिक लक्ष्य निर्धारित करता हो:

हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जो लक्ष्य निर्धारित करता है और उस लक्ष्य को हासिल करता है. वह नहीं, जो नए साल के दूसरे दिन ही अपने नए साल पर किए कमिटमेंट को भूल जाता है. किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो रियलिस्टिक गोल्स रखता हो, जैसे हर महीने 1 किलो वजन कम करना, या हर दिन एक पुस्तक के 10 पेज को पढ़ना या अच्छी तरह से अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग करना.

क्योंकि जब आप रिटाइर हो जाएंगे तब क्या आप वित्तीय सुरक्षा नहीं चाहेंगे? ये सुरक्षा आपको सिर्फ रिटायरमेंट के बाद पर्याप्त नियमित आय के साथ मिलती है, जो उस रिटायरमेंट प्लान से आएगी, जिसमें आपने नौकरी रहते इंवेस्ट किया था.

जो जीवन से प्यार करता हो:

निराशा किसी भी चीज़ से बड़ी होती है. एक भी निराश दोस्त आपको शिकायत और आलस के चंगुल में डाल सकता है. अपने जीवन का पूरा आनंद लेने के लिए व्यक्ति को अच्छी आदतों को अपनाने की आवश्यकता होती है. एक दोस्त जो जीवन को प्यार करता है, वह टर्म इंश्योरेंस में भी इंवेस्टमेंट करता होगा ताकि वह कठिन समय में भी अच्छी ज़िन्दगी जी सकें. ऐसा व्यक्ति आपके फ्रेंड सर्किल के लिए बहुत जरूरी है.

ज़रूरी नहीं कि आप यह 5 प्रकार के लोग एक ही वक्त रखें. ऐसे किसी एक दोस्त के साथ भी समय बिताना आपके लिए फायदेमंद है. आपके दोस्तों का आप पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है, जो आपको आप बनाता है और ये तय करता है कि आप जीवन में कौन बनेंगे? इसलिए अपने दोस्तों को बुद्धिमानी से चुनना जरूरी है.

Thursday, January 10, 2019

नेटफ्लिक्स का पासवर्ड दोस्तों से शेयर करना होगा मुश्किल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसे रोका जाएगा

अब नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का पासवर्ड दोस्तों से शेयर करना मुश्किल हो सकता है। दरअसल, लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) में वीडियो सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर कंपनी सिनामीडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित एक सिस्टम पेश किया है, जिसकी मदद से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनी यूजर के अकाउंट को ट्रैक कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, ये सॉफ्टवेयर ये पता लगाने में सक्षम होगा कि कौन से यूजर लॉग इन हैं और उन्होंने अपना अकाउंट-पासवर्ड कहां शेयर किया है।

पासवर्ड शेयरिंग से कंपनियों को नुकसान
हाल ही में रिसर्च फर्म मैगिड (Magid) ने अपनी रिसर्च में दावा किया था कि 26% लोग वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस का अकाउंट-पासवर्ड दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हैं। वहीं पार्क्स एसोसिएट ने अपनी रिसर्च में अनुमान लगाया था कि, अकाउंट-पासवर्ड शेयरिंग की वजह से 2021 तक पे-टीवी के रेवेन्यू में 9.9 बिलियन डॉलर और ओवर-द-टॉप (ओटीटी) के रेवेन्यू में 1.2 बिलियन डॉलर की कमी आ सकती है।

पता चल सकेगा यूजर ने अपना अकाउंट कहां और किसे शेयर किया?
सिनामीडिया का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनियों को अपने नुकसान में कमी लाने में मदद मिलेगी। कंपनी के मुताबिक, ये सॉफ्टवेयर अकाउंट-पासवर्ड शेयरिंग एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए बिहेवियरल एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है।

कंपनी का कहना है कि एआई आधारित इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कंपनियां तय कर सकेंगी कि एक अकाउंट का कितने यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि यूजर अपना अकाउंट-पासवर्ड अपने परिवार के साथ शेयर कर सके।

इसके अलावा, किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए ये सॉफ्टवेयर सब्सक्राइबर डेटाबेस की निगरानी कर सकता है। कंपनी के मुताबिक, इससे पता लगाया जा सकेगा कि अकाउंट का इस्तेमाल कहां और कैसे किया जा रहा है।

कंपनी ने समझाया कि, उदाहरण के लिए स्ट्रीमिंग सर्विस कंपनियां इस सॉफ्टवेयर से पता लगा सकेंगी कि यूजर अपने अकाउंट का इस्तेमाल अपने घर पर ही कर रहा है या कहीं और। साथ ही परिवार के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति से अकाउंट-पासवर्ड शेयर करने की जानकारी भी इस सॉफ्टवेयर से मिल जाएगी।

पासवर्ड शेयर करने से इस तरह रोका जाएगा
कंपनी के मुताबिक, एआई आधारित इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर की लोकेशन और यूसेज पैटर्न को ट्रैक किया जाएगा।

पासवर्ड शेयरिंग के आधार पर यूजर को 1 से 10 तक की रेटिंग मिलेगी। 1 का मतलब होगा यूजर ने किसी से पासवर्ड शेयर नहीं किया वहीं 10 का मतलब होगा कि पासवर्ड ज्यादा लोगों को दिया जा रहा है।

इसके बाद इस डेटा के आधार पर यूजर को अलर्ट मैसेज के जरिए ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी जा सकेगी।

ज्यादा लोगों को पासवर्ड शेयर करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा
सिनामीडिया का कहना है कि, अकाउंट-पासवर्ड शेयरिंग को अनदेखा करना स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनियों को बहुत महंगा पड़ रहा है। कंपनी ने बताया कि उनका नया सॉफ्टवेयर कंपनियों को ऐसे यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की क्षमता देता है।

कंपनी के मुताबिक, सॉफ्टवेयर के जरिए पता लगा जाएगा कि एक अकाउंट को कितने लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है, अगर अकाउंट ज्यादा लोगों को शेयर किया जा रहा है तो उसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस सब्सक्रिप्शन को लेने के बाद ही यूजर अपने अकाउंट को ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकेगा।

陕西新增2例境外输入确诊病例 两人乘坐同一航班

  中新网4月22日电 据陕西省卫健委网站22日消息 香港自去年 色情性&肛交集合 爆发“反送中 色情性&肛交集合 ”抗议后政府首次有问责官员 色情性&肛交集合 人事调动,政制及内地事务局局 色情性&肛交集合 长聂德权被平调 色情性&肛交集合 接替罗智光出任 色情性&肛交集合 ...